Javed Miandad criticised the Pakistan Cricket Board saying everybody should be looking at saving lives right now rather than think about ways to restart the PSL 2021 amid the Covid-19 pandemic. Javed Miandad has been always vocal about Pakistan team. If he feels PCB is doing nothing for betterment of cricket, Javed Miandad has always came forward and openely criticised everyone. Now, He has spoken about upcoming PSL-6 which is likley to held in UAE during pandemic.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने फटकार लगाई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर जावेद मियांदाद जमकर बरसे हैं. जावेद मियांदाद का कहना है कि इस मुश्किल दौर में, जब लोग मर रहे हों. पाकिस्तान सुपर लीग को फिर से आयोजित कराना कहीं से भी सही नहीं है. जावेद मियांदाद ने पीएसएल छह के आयोजित कराने पर अपनी राय दी है. साथ में कहा है कि ये सही वक्त नहीं है. क्रिकेट पाकिस्तान को दिए गए इंटरव्यू में जावेद मियांदाद ने कहा, " ये क्रिकेट खेलने का सही वक्त नहीं है. ये वक्त है जिंदगी बचाने का. हमलोगों क्रिकेट खेलने से ज्यादा लोगों की जान बचाने की फ़िक्र होना चाहिये. पूरी दुनिया इस कोरोना महामारी की चपेट में है भारत में जहाँ क्रिकेट विश्वकप होना है. वहां भी बुरा हाल है. इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस समय सोचना चाहिए.
#JavedMiandad #Pakistan #PCB